Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में बेटी के शादी से पहले घर में चोरी:किराएदार पर लगाए आरोप, दो माह बाद है शादी, 25 लाख के गहने और 3 लाख रुपए गायब




हरियाणा के करनाल की मंगल कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के घर से शादी के गहने और नकदी चोरी हो गई। महिला ने यह गहने अपनी बेटी की शादी के लिए संभालकर रखे थे, जो दो महीने बाद होने वाली है। घटना के बाद महिला ने अपने किराएदार पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंगल कॉलोनी निवासी महिला सुनीता ने बताया कि उसके पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है और तब से वह अपने बच्चों की परवरिश अकेले कर रही है। मंगल कॉलोनी में ही उसकी एक किराना दुकान है। शनिवार शाम को वह दुकान पर गई हुई थी। जब वह घर से निकली, तो घर में रहने वाला किराएदार लड़का भी उसके पीछे निकला था। रात को लौटी घर तो हो चुकी थी चोरी सुनीता ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे दुकान को बंद करके घर लौटी थी। जैसे ही उसने घर में एंट्री की तो फ्रिज का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने अलमारी में रखा बैग चेक किया तो बैग गायब था। 25 लाख के गहने और 3 लाख कैश चोरी महिला ने बताया कि उस बैग में 3 लाख रुपए नकद, डायमंड रिंग, सोने का हार, अंगूठी, चेन, और कड़े सहित करीब 25 लाख रुपए मूल्य के गहने थे। उसने कहा कि ये सभी गहने उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़े थे। उसकी बेटी मोहाली में नौकरी करती है। चोरी का पता जब बेटी को चला तो वह भी सुबह घर आ गई। सुनिता ने बताया कि मेरी जिंदगी की पूरी कमाई उसी बैग में थी। किराएदार पर जताया शक सुनीता ने आरोप लगाया कि उसका किराएदार पहले भी कई बार छोटी-मोटी चोरी कर चुका है और उसे पूरा यकीन है कि इस बार भी उसी ने चोरी की है। सूचना मिलने पर पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने शुरू की जांच सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने किराएदार पर चोरी का शक जताया है पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।

Scroll to Top