Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में एलपीजी रिफिल दुकान में भीषण आग:छोटे सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, दो बाइक और सामान जलकर राख




गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार इलाके में स्थित एक छोटे एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग शॉप में रविवार देर शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते-देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई छोटे सिलेंडरों में जोरदार ब्लास्ट हुए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुकान में रखे कई छोटे एलपीजी सिलेंडर आग की चपेट में आने से फटने लगे। ब्लास्ट इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग ने दुकान को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी आग की लपटों में झुलस गईं, साथ ही दुकान के आसपास रखा अन्य सामान जैसे प्लास्टिक कंटेनर, पाइप और उपकरण भी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे में बुझाई आग फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग का मुख्य कारण गैस लीकेज प्रतीत हो रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। समय रहते बाहर निकले दुकानदार दुकान मालिक और कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जबकि आसपास के लोग भी सुरक्षित रहे। ब्लास्ट की आवाज सुनकर सभी घबराकर दुकानों से बाहर निकले। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि दूर तक आवाज गई।

Scroll to Top