भास्कर न्यूज | रेवाड़ी रेवाड़ी- नारनौल- जैसलमेर एनएच-11 पर पीथड़ावास गांव में एक लग्न समारोह के दौरान बधराना निवासी 30 वर्षीय इंद्रजीत की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामपुरा थाना पुलिस व सीआईए ने आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान मनेठी निवासी तरुण उर्फ मोनी और जड़थल निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। डीएसपी पवन कुमार ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए वारदात का खुलाया किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उनसे हत्या में इस्तेमाल हथियार, खोल और वाहन बरामद करने के लिए पूछताछ की जाएगी। पुलिस को 31 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली थी कि पीथड़ावास गांव में लगन समारोह में झगड़ा हुआ है। पुलिस टीम और सीआईए मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने घर की छत पर बैठकर शराब पी थी। नशे में होने के कारण उनका बधराना निवासी इंद्रजीत से किसी बात को लेकर छोटा-मोटा झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने इंद्रजीत से पूछा कि “आप कौन हो?” और तुरंत उसकी छाती व गले के पास सीधी गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा इंद्रजीत का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी : डीएसपी ^डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांंड पर लिया गया है। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपियों के पास यह हथियार कहां से आया।


