Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद NH 19 पर भीषण सड़क हादसा:तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी, ग्रिल तोड़कर पलटी ,मूवी देखने जा रहे थे




फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने आग चल रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हांलाकि इसमें किसी को कोई चोट नही आई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नेशनल हाईवे पर 19 पर रविवार की देर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हांलाकि इसमें किसी को गंभीर चोट नही आई है। हादसे में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ियों में लगे एयरबैग के चलते सभी सुरक्षित बच गए। सेक्टर 16 चौकी के पुलिस ASI संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली की तरफ से आ रही सफेद रंग की एक VIRTUS तेज रफ्तार कार ने अपने आगे चल रही I-20 को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आगे चल रही I-20 कार डिवाइडर पर ग्रिल को तोड़कर सर्विस रोड पर चली गई । टक्कर मारने वाली सफेद VIRTUS बेकाबू होकर ग्रिल को तोड़कर वही पर पलट गई। पुलिस के मुताबिक सफेद रंग की VIRTUS कार में दो लड़के बैठे हुए थे। जबकि दूसरी कार I-20 में एक लड़का -लड़की बैठे हुए थे। सभी एक दूसरे को जानते है और करनाल के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि वह यहां पर करणी शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते है और रात को करीब 10 बजे फिल्म देखने के लिए आए थे। पुलिस ASI संदीप ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को वहां से हटाकर ट्रेफिक को सुचारू रूप से चालू कराया । हम इस खबर को आगे अपडेट कर रहे है।

Scroll to Top