Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में हफ्ता वसूली के लिए युवक पर फायरिंग:स्कॉर्पियो से टक्कर मारने का आरोप, CCVT फुटेज आया सामने; 1 हमलावर गिरफ्तार




गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 एरिया में हफ्ता वसूली के विवाद में 17 साल के लड़के पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह हमला जमीन पर लगी रेहड़ियों के किराए को लेकर अपने ही परिवार के युवक पर किया गया। पुलिस ने इस मामले में पानी का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी के कब्जे से कारतूस, गोली के खोल व वारदात में प्रयोग कार बरामद की है। हांलाकि पुलिस हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस को ग्वाल पहाड़ी के नजदीक दुकान पर एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मौके से एक बांस का डंडा, एक कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया। रेहड़ियों से हफ्ता वसूली का आरोप पुलिस को दी शिकायत में धनराज ने बताया कि उनकी सन सिटी ग्वाल पहाड़ी के पास जमीन लगती है। जिस पर वह किराए पर रेहड़ी लगवाता है। करीब एक सप्ताह पहले जय प्रकाश रेहडिय़ों पर हफ्ता वसूली करने आया। इस दौरान चाचा करतार के साथ जयप्रकाश की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद भाई धनराज की भी जयप्रकाश के साथ कहासुनी हो गई। पीड़ित के साथ मारपीट की गई कल (2 नवंबर) देर शाम को उसका भाई धनराज अपने जनरल स्टोर पर था। इसी दौरान जयप्रकाश का लड़का प्रशांत, निशांत आशीष, दीपक व पियूष लाठी-डंडे लेकर आए और धनराज के साथ मारपीट की। परिवार को पता लगा तो वे ग्वाल पहाड़ी पर स्थित जयप्रकाश की भूसे की दुकान पर पहुंचे। वहां धनराज को हरेंद्र, सतबीर, जयप्रकाश व गुल्लू और अन्य पीट रहे थे। जान से मारने की नीयत से फायरिंग की हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। वहीं आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारी और वहां से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कुछ ही घंटे में एक आरोपी को ग्वाल पहाड़ी से पकड़ लिया। दोनों पक्ष एक ही परिवार के पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सतबीर (49 वर्ष) निवासी ग्वाल पहाड़ी, के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतबीर और पीड़ित पक्ष एक ही परिवार के है। आरोपी सतबीर गुरुग्राम में रहकर पानी सप्लाई का काम करता है। इनकी पुस्तैनी जमीन पर धनराज व उसके चाचा करतार के साथ रेहड़ी के किराए को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।

Scroll to Top