Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फर्रुखनगर ​​​​​​​में लापता 3 साल का बच्चा बरामद:पुलिस ने परिजनों ​​​​​​​के हवाले किया, घर के बाहर से हो गया था गायब




गुरुग्राम के फर्रुखनगर थाना पुलिस ने गुम हुए 3 साल के बच्चे को सकुशल तलाश कर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चा 2 नवंबर की शाम अचानक घर से गायब हो गया था। परिवार ने इसकी सूचना फर्रुखनगर थाने में दी थी। शिकायतकर्ता मूल रूप से झांसी जिले के भानपुरा का निवासी है और इन दिनों फर्रुखनगर की बालाजी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। उसके बेटे सिवाश के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई। एडिशनल एसएचओ एसआई हवा सिंह व एएसआई मनमोहन ने टीम के साथ आसपास के इलाकों में रातभर सर्च अभियान चलाया। देर रात टीम ने वजीरपुर-फर्रुखनगर रोड स्थित अनाज मंडी के पास से सिवाश को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को तुरंत परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने फर्रुखनगर पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता की सराहना की। वहीं मानेसर जोन के डीसीपी दीपक कुमार (IPS) ने भी टीम की कार्यवाही की प्रशंसा की।

Scroll to Top