![]()
हरियाणा के पंचकूला में फर्जी जमानती बनकर जमानत लेने के मामले में सेक्टर-7 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अभी आरोपी अज्ञात है लेकिन पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पंचकूला के रायपुर रानी थाना एरिया के बहबलपुर गांव से साल 2021 में पोल्ट्री फाॅर्म के मुंशी के पास से एक क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की। जिसमें पुलिस ने आरोपी मोहित के साथ-साथ महिला बबली को भी आरोपी बनाया था। जिसमें बबली की कोर्ट में जमानत मोहन सिंह नाम के व्यक्ति ने ली। जमानत पर बाहर आने के बाद बबली ने कोर्ट में पेशी के लिए नहीं आई। गैर जमानती वारंट होने के बाद भी आरोपी नहीं आई तो कोर्ट ने जमानत को वारंट भेजे। कभी नहीं ली किसी की जमानत कोर्ट में पेश होकर मोहन सूद ने बताया कि उसने कभी किसी की जमानत नहीं ली। उसके कागजातों को किसी ने फर्जी तरीके से तैयार करवाया था। कोर्ट में बयान देने के बाद कोर्ट ने बबली की जमानत लेने वाले अज्ञात व्यक्ति व उसकी शिनाख्त करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। चल रही है जांच : ASI अरविंद
पंचकूला सेक्टर-7 पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI अरविंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 406,420,465,466,467,468,471,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।


