![]()
चंडीगढ़ के गांव दड़वा में मंगलवार को एक हादसा हो गया। यहां एक गोदाम की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-32 अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।मृतका की पहचान गंगीया देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गंगीया देवी अपने पोते-पोतियों आरोही, सत्यम और संयम के साथ गोदाम के पास टहलने गई थीं। उसी दौरान वे गोदाम की दीवार के पास बैठी थीं कि अचानक दूसरी ओर से तेज आवाज के साथ किसी भारी चीज के टकराने से दीवार गिर पड़ी और वे मलबे के नीचे दब गईं। घटना में चारों बच्चे घायल हो गए, जबकि गंगीया देवी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम का माहौल है। बच्चों को लेकर गई थी घुमाने मृतका की बहू सुनीता ने बताया कि उसकी सास उसके बच्चो को लेकर बाहर घुमाने के लिए गई थी कि वो एक गोदाम के नीचे बैठ गए। जहां कुछ देर बाद दीवार गिर गई, हादसा अचानक हुआ वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय गोदाम में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


