![]()
कपाल मोचन मेले की भीड़ से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते से स्विफट कार में लौट रहा एक परिवार यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में कार चला रहे 55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 30 साल के बेटे आकाश को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया गया है। छछरौली थाना पुलिस ने पुलिस ने मृतक के साले राजबीर सिंह निवासी गांव कोटडा की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने बताया कि उसका जीजा सुरेंद्र निवासी गांव पांसरा अपनी पत्नी कमलेश व बेटे आकाश के साथ अपनी स्विफ्ट कार में कोटड़ा स्थित उनके घर पर आए थे। ट्रैक्टर का पिछला टायर लगा कार में शाम के समय करीब सात बजे वे घर वापसी के लिए चले थे और वह भी उनके साथ उनकी कार में गांव पांसरा के लिए चला था। कार उसके जीजा चला रहे थे और भांजा आकाश आगे बैठा था। रास्ते में कपाल मोचन मेला लगा होने के कारण वह व्यासपुर से जाने की बजाय छछरौली की तरफ से गांव पांसरा जा रहे थे। जैसे ही वह छछरौली सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तो उसी समय एक ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से बस अड्डा छछरौली की तरफ से आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर उसके नजदीक पहुंचा चालक ने अचानक से उसे कार की तरफ मोड दिया। ऐसे में ट्रैक्टर का दाई तरफ का पिछला टायर जोर से कार में लगा। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया । इस एक्सीडेंट में उसके जीजा की छाती, टांग, बाजू व शरीर पर कई जगह चोटें आई और उसका भांजा आकाश को गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी भीड इकट्ठा हो गई और राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और मौके पर डायल 112 आई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू दोनों घायलों को सिविल हस्पताल छछरौली लेकर गए जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर सिविल हस्पताल यमुनानगर का रेफर कर दिया। वह दोनों घायलों काे वहां लेजाकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसके जीजा सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके भांजे आकाश को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में दाखिल किया गया है। छछरौली थाना से मामले में जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक के साले की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


