Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर एक की मौत:पानीपत के रोहतक बाईपास पर हुआ हादसा, दूसरा युवक घायल




पानीपत के रोहतक बाईपास के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर काम के लिए चुलकाना जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल परिवार के प्रवीण ने बताया कि शोदापुर निवासी फारूक अपने साथी मुकेश कश्यप के साथ रोजाना की तरह सुबह काम पर चुलकाना जा रहा था। दोनों रोहतक बाईपास के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचे तभी बाइक सड़क किनारे खड़ी किए थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें फारूक की मौत हो गई। जबकि मुकेश घायल हो गया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Scroll to Top