Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नारनौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन:चितवन वाटिका से महावीर चौक तक गए, चुनाव आयोग का पुतला जलाया




हरियाणा के नारनौल में वीरवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर झुकिया के नेतृत्व में पार्टी द्वारा जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें चितवन वाटिका से लेकर महावीर चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व महावीर चौक पर चुनाव आयोग का पुतला फूँका। जिला अध्यक्ष सत्यवीर झुकिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा सरकार ने मशीनरी, धनबल के दबाव में खुलेआम दुरुपयोग किया जिससे जनता का असली जनादेश चुरा लिया गया और प्रदेश की जनता का लोकतंत्र पर विश्वास हिला दिया । लगातार होगा प्रदर्शन नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के जनादेश की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस वोट चोरी का पर्दाफाश करने का काम करेगी। यह संगठित अपराध इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष राज सुनेश ने कहा कि वोट चोरी एच फाइल्स ने भाजपा व चुनाव आयोग को झकझोर कर रख दिया , संगठित वोट चोरी केवल कोई गलती नहीं बल्कि ये जनता के जनादेश को चुराने का संगठित अपराध है । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने भाजपा व चुनाव आयोग के तालमेल के खेल का पर्दाफाश करने का काम किया व हरियाणा में लोकतंत्र का अपहरण हुआ है और ये केवल हरियाणा की बात नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र की लड़ाई है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर अनीता यादव के पति डॉक्टर ओमकार सिंह सूरज बोहरा , जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व एडवोकेट मंजीत यादव एडवोकेट कुलदीप वरगड पुनीत बुलाना युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सरपंच राजू सरपंच टिलो सरपंच मनोज पटीकरा कैलाश पहलवान , धीरज शर्मा दयानंद सोने, एडवोकेट सुरेन्द्र दिलों की तेजपाल , रविंद्र मांदी संदीप राव सुरेन्द्र सरपंच व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Scroll to Top