![]()
नारनौंद (हिसार) के नागरिक अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. बिट्टू के सरकारी क्वार्टर से लाखों रुपए की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। नारनौंद थाना पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नारनौंद के वार्ड 3 निवासी संदीप के रूप में हुई है, जिसको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डॉ. बिट्टू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 1 अगस्त से 30 सितंबर तक छुट्टी पर थे। 1 अक्टूबर को लौटने पर उन्होंने पाया कि क्वार्टर नंबर-3 के दरवाजे टूटे हुए थे और घर का लगभग सारा सामान गायब था। चोरी हुए सामान में 43 इंच की सोनी एलईडी टीवी, वोल्टास विंडो एसी, वॉशिंग मशीन की मोटर, गीजर, फ्रिज की मोटर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, साउंड स्पीकर, कपड़े, रसोई का सामान और रूम हीटर सहित कई घरेलू वस्तुएं शामिल थीं। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। एएसआई कुलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है। डॉ. बिट्टू ने कहा कि पुलिस की तत्परता से उन्हें राहत मिली है और उन्हें उम्मीद है कि उनका सामान भी जल्द बरामद हो जाएगा। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग भी उठी है।


