![]()
हिसार में 2 से 6 नवंबर तक आयोजित 27वें हरियाणा ओलिंपिक स्टेट गेम्स में उकलाना क्षेत्र के डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड समेत तीन मेडल जीतकर विद्यालय, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया। डीसीएम स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी अमन शर्मा ने हिसार टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी कड़ी में विद्यालय की छात्रा रिंकू रानी ने जींद टीम की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि प्रीति रानी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, आशीष ने अंबाला टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के चेयरमैन ने दी विजेताओं को बधाई विद्यालय के चेयरमैन संजय डीसीएम ने सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके कोचों को बधाई देते हुए कहा कि, इन बच्चों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कोच कपिल, राजेश और सोनी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में, बल्कि खेल के मैदान में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो विद्यालय की समर्पित खेल नीति का परिणाम है। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


