Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में बिना परमिट चल रही बस और कैब जब्त:CM फ्लाइंग टीम ने ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ की छापेमारी, 54 हजार का चालान किया




हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने हाईवे पर चलने वाली प्राइवेट बसों के साथ कैब पर कार्रवाही की। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए 3 बस के साथ एक कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया। चारों वाहनों को विभाग ने जब्त करके आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है। दिल्ली बदरपुर बार्डर पर छापेमारी शुक्रवार की सुबह सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने बदरपुर बार्डर और बल्लभगढ़ बस डिपो के पास छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने बल्लभगढ़, मथुरा, आगरा, दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। टीम ने बसों के कागजात को चेक किया । जिसके बाद तीन बस और कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया गया। दोनों बसों पर 21-21 हजार रूपए का जुर्माना किया गया।जबकि कैब पर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक बस में खामियां पाए जाने पर उस पर 1500 रूपए का जुर्माना हुआ है। बिना परमिट चल रही बसे जब्त सीएम फ्लाइंग के डीएसपी शाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे बिना परमिट के कुछ बसे औक कैब चल रही है। जिसको लेकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की है। इस दौरान बिना बस परमिट के चल रही दो बसों को काबू किया गया है। दोनों बसे बस अड्‌डा चौक पर सवारी बिठा रही थी। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया और बस अड्‌डा परिसर में जमा करा दिया गया है।

Scroll to Top