Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पंचकूला में 48 लाख रुपए ठगने वाले तीन गिरफ्तार:यूट्यूब विज्ञापन दिखा, लिंक से वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े; शेयर मार्केट में मुनाफे में फंसे बुजुर्ग




पंचकूला में आज यानी मंगलवार को पुलिस ने साढ़े 48 लाख रुपए ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर क्राइम टीम ने की है। पिंजौर के शिव कॉलोनी निवासी गुरमुख सिंह (62) ने 21 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता को 13 फरवरी को यूट्यूब पर शेयर मार्केट का एक विज्ञापन दिखा। विज्ञापन में दिए गए लिंक से वह एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े। ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें भारी मुनाफे का लालच देकर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया। आरोपियों ने अलग-अलग किस्तों में कुल 48.50 लाख रुपए हड़प लिए। 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया
पुलिस ने पहले 9 अगस्त को राजस्थान के गंगानगर निवासी सुरेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी के आधार पर दो और आरोपी रितेश कुमार और प्रवेश कुमार को भी पकड़ा गया। सुरेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य दो आरोपियों को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साइबर थाना पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(2), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ठगी की रकम की वसूली और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि ऐसे साइबर गैंग संगठित तरीके से काम करते हैं और लोगों को लालच देकर जाल में फंसाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस का प्रयास है कि ऐसे अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए और आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षित रखा जाए। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध लिंक, ऑनलाइन विज्ञापन या कॉल/मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें।

Scroll to Top