![]()
हरियाणा के नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में सरपंच और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई कराई जा रही है। नगीना पिनगवां रोड पर दो बुलडोजर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है। पिनगवां की मेन सड़क पर लगी रेहड़ियों और फुटपाथ पर अतिक्रमण से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। इस जाम में आए दिन इमरजेंसी वाहन फंसते रहते थे। कई बार एंबुलेंस के यहां जाम में फंसने से मरीज की मौत हो चुकी है। काफी दिनों से लगातार शिकायतें भी जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद अब यह कार्रवाई कराई जा रही है। इस कार्रवाई से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं यहां से गुजरने वाले लोग जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत कर रहे है। अवैध तरीके से खड़ी रहेड़ी और दुकानदरों का अतिक्रमण जाम का कारण
गौरतलब है कि लोगों को यहां आये दिन अतिक्रमण कर अवैध तरीके से रेहड़ी और दुकान लगाने वाले दुकानदारों की वजह से घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। पिनगवां से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मेन रोड पर सवारियों को बैठाने और उतारने के लिए ऑटो, बस व अन्य इत्यादि वाहन खड़े रहते हैं, वही मेन रोड पर लगी इन अवैध रेहड़ियों और दुकानदारों की वजह से भी आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे शहर के लोगों के साथ-साथ यहां आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी भारी परेशानी बनी हुई है। मुख्य मार्ग होने से हजारों लोगों का आवागमन जारी रहता है
होड़ल-नगीना रोड जिले का एक मुख्य मार्ग है। यहां से रोजाना हजारों लोगों का अपने वाहनों के साथ आवागमन जारी रहता है। यह मार्ग जहां दिल्ली कानपूर रोड को जोड़ता है वहीं गुरुग्राम,तावडू ,राजस्थान के अलवर,भिवाड़ी सहित आने महानगरों को जोड़ता है। लोग दिल्ली और आगरा जाने के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग करते है। लेकिन जाम की समस्या ने लोगों के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है। अब जिला प्रशासन ने लोगों को जाम से निजाद दिलाने की कवायत शुरू कर दी है। लगातार प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण पर कहर बरपा रहा है।


