Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में बदमाशों ने ज्वेलर को लूटा:जेवरात और पैसों का बैग छीना, बाइक पर सवार होकर आए , कार का शीशा तोड़ा




फरीदाबाद के गांव सीकरी में यूपी कोशीकला के रहने वाले एक ज्वेलर्स से अपाचे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसों और सोने -चांदी के जेवरात का बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब ज्वेलर दुकान बंद कर अपनी आल्टो कार में बैठकर घर के लिए निकल रहा था। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस लूट की घटना को अंजाम दिया।बैग में एक लाख रूपए और सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। यूपी कोशीकला के रहने वाले महेश सोनी पिछले लगभग 30 सालों से बल्लभगढ़ के गांव सीकरी के बाजार में अपनी ज्वेलर्स की दुकान चला रहे है। बुधवार की शाम को 7 बजे के करीब उन्होंने अपने ड्राइवर राकेश सोनी के साथ दुकान को बंद किया। जिसके बाद वह हाथ मे बैग लेकर करीब 70 मीटर दूर खड़ी आल्टो कार की तरफ चल दिए। जब वह आल्टो कार में बैठे ही थे और ड्राइवर ने कार स्टार्ट किया। तभी अचानक से अपाचे बाइक पर तीन युवक आ गए, जिनमें से एक बाइक चला रहा था और दो उसके पीछे बैठे हुए थे। जिनमें से दो बदमाश बाइक से नीचे उतरे और उनमें से एक ने देसी कट्‌टे के बट से आल्टो कार का शीशा तोड़कर महेश सोनी से हथियार के बल पर बैग छीन लिया। जिसके बाद दोनों अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। कार का शीशा तोड़ने के दौरान महेश सोनी को चोट लग गई। लूट की सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस चौकी और सेक्टर 58 थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसमें दो युवकों को रैकी करते हुए देखा गया है। सेक्टर 58 थाना SHO विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Scroll to Top