Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर IMA की स्ट्राइक:शाम छह बजे तक OPD रहेगी बंद, SP और DC से मिलेंगे पदाधिकारी




यमुनानगर के कन्हैया साहेब चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत हुई छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों पर महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) जगाधरी-यमुनानगर शाखा ने हड़ताल का ऐलान किया है। आज, गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। छापेमारी में जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को अस्पताल में मरीजों के रिकॉर्ड की जांच की। अस्पताल के संचालक डॉ. लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका, जो स्किन स्पेशलिस्ट हैं, निजी कमरे (रूम नंबर-119) में मरीज देख रही थीं, जब स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कमरे से निकलने के लिए कहा। IMA की आपात बैठक और कार्रवाई योजना बुधवार की रात जिमखाना क्लब में IMA की आपात बैठक हुई, जिसमें राज्य सचिव डॉ. धीरेंद्र सोनी और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फैसला लिया गया कि IMA का प्रतिनिधिमंडल आज, गुरुवार को, उपायुक्त (DC) पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलेगा। इसके साथ ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी। डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि आज 11 बजे मिनी सचिवालय में DC और SP के साथ मुलाकात की जाएगी। उसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा और फिर दोपहर तीन बजे जिमखाना क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। अधिकारियों का पक्ष सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि छापेमारी आयुष्मान भारत योजना के तहत नियमित जांच का हिस्सा थी। वहीं, सेक्टर-17 थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Scroll to Top