Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फतेहाबाद में नशीली गोलियां लेकर मेडिकल पर आया युवक पकड़ा:बाइक में रखी थी टेबलेट्स और कैप्सूल; स्टोर संचालक पर भी शक




फतेहाबाद जिले की रतिया पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ युवक को अरेस्ट किया है। युवक मेडिकल स्टोर के बाहर नशीली गोलियां लेकर आया था। उसके पास से पुलिस ने 130 नशीली गोलियां और 600 कैप्सूल बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने ड्रग ऑफिसर को सूचना दी है। मेडिकल संचालक भी शक के घेरे में हैं। उससे भी पूछताछ की जाएगी। जानकारी देते हुए रतिया शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर नशीली गोलियां लेकर टोहाना रोड स्थित बलवान मेडिकल स्टोर के बाहर आया है। वह जैसे ही वहां पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक का नाम रवि कुमार है। कोई बिल पेश नहीं कर सका युवक एसएचओ ने बताया कि युवक के पास 130 नशीली गोलियां और 600 कैप्सूल थे। इन दवाइयों के बिलों के बारे में उससे पूछा गया तो वह कोई बिल पेश नहीं कर सका। इसके बाद ड्रग ऑफिसर धीरज कुमार को बुलाया गया। ड्रग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि ड्रग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई पुलिस करेगी। फिलहाल जांच जारी है।

Scroll to Top