Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल के गांव में युवक की हत्या:खेतों में मिला शव, सिर और पैरों पर रॉड से किए वार, आरोपी मौके से फरार




करनाल जिले के गांव मोर माजरा के खेतों में शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक के सिर और पैरों पर रॉड जैसी भारी चीज से वार किया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या के आरोप गांव के ही पड़ोसियों पर लगे हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, उसी के कारण झगड़ा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भतीजे ने देखी वारदात, मौके से भागा आरोपी
मृतक के भतीजे अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, शुक्रवार दोपहर जब वह खेतों की ओर जा रहा था, तो उसने अपने पड़ोसी विक्रम के खेत में ट्यूबवेल के कमरे के बाहर चाचा दल सिंह के ऊपर आरोपी मोहित उर्फ मोलड़ को हमला करते देखा। मोहित हाथ में रॉड लिए हुए था और दलसिंह के सिर व पैरों पर वार कर रहा था। अमरजीत ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी मौके से भाग गया। वहीं विक्रम भी अचेत हालत में जमीन पर पड़ा मिला, उसके सिर पर भी चोट लगी थी। अमरजीत ने बताया कि वारदात के समय गांव का चौकीदार महिपाल भी मौजूद था और उसने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। गंभीर रूप से घायल दलसिंह को पहले गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने कोई इलाज नहीं किया। इसके बाद घायल को बल्ला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने करनाल रेफर कर दिया। करनाल अस्पताल पहुंचते ही दल सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक दलसिंह के परिवार में दो बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भतीजे अमरजीत ने आरोप लगाया कि चाचा की मौत पूरी तरह से मोहित उर्फ मोलड़ द्वारा की गई हिंसक वारदात के कारण हुई है। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
डीएसपी गोरख पाल ने बताया कि मोर माजरा गांव में दलसिंह की मौत का मामला सामने आया है। भतीजे अमरजीत की शिकायत पर आरोपी मोहित उर्फ मोलड़ के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to Top