Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत हर्ष छिक्कारा पर भिवानी मनीषा मौत केस में FIR:अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी जानकारी; भड़काऊ भाषण देने का आरोप




भिवानी की मनीषा की मौत के मामले में न्याय की मांग कर रहे सोनीपत के हर्ष छिक्कारा पर भिवानी पुलिस ने ‘भड़काऊ भाषण’ देने के आरोप में FIR दर्ज की है। यह जानकारी हर्ष छिक्कारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो के माध्यम से दी है। हर्ष छिक्कारा ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके घर के सामने एक HR 26 नंबर की पुलिस की गाड़ी भी पहुंची। उसने बताया कि वह उस वक्त घर पर नहीं था। सोनीपत के सेक्टर 23 के रहने वाले हर्ष छिक्कारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए हरियाणा सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “धन्यवाद सरकार आपका, न्याय माँगने वालों को आप इतना अच्छा इनाम देते हो।” छिक्कारा ने पोस्ट पर लिखते हुए साफ किया कि वह पीड़ित और शोषित लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। उनके अनुसार, अगर किसी बहन के हक के लिए बोलना अपराध है, तो वह यह “अपराध” बार-बार करते रहेंगे। पुलिस पर आरोप और छिक्कारा का जवाब
​हर्ष छिक्कारा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार को दोपहर 3:38 बजे सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी उनके घर के बाहर करीब 30 मिनट तक उनका इंतजार करते रहे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की गाड़ी पर लगी बत्ती को अंदर रख लिया गया था। छिक्कारा का कहना है कि वह उस समय घर पर नहीं थे और जब वापस लौटे तो पुलिसकर्मी जा चुके थे। ​इस घटना के बाद, छिक्कारा ने पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील भी की है। उन्होंने कहा, “मैं कोई अपराधी या भगोड़ा नहीं हूँ।” उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि उन्हें घर आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस भी थाने में मामला दर्ज हुआ है, वह तुरंत हाजिर हो जाएंगे। उन्होंने अपना नंबर भी साझा करते हुए कहा कि वह 24 घंटे उपलब्ध हैं और पुलिस उनसे सीधे संपर्क कर सकती है।

Scroll to Top