Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से युवती घायल:गंभीर हालात में पीजीआई रेफर, रेलवे ट्रैक कर रही थी पार




चरखी दादरी शहर के ढाणी फाटक के समीप एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आसपास के लोगों ने तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नहीं हो पाई थी।
बठिंडा-रेवाड़ी ट्रेन की चपेट में आई
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे एक युवती ढाणी रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय बठिंडा-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत संभाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस दौरान दादरी जीआरपी को सूचना दी गई। युवती को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी टीम भी सिविल अस्पताल पहुंची लेकिन घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए। पहचान नहीं हुई
दादरी जीआरपी चौकी से सिविल अस्पताल पहुंची एचसी अनीता ने बताया कि सूचना मिलने पर वे सिविल अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन लड़की बयान देने के हालात में नहीं थी। उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की की उम्र करीब 24 साल है। वह रोहतक जिले के पिलाना निवासी बताई जा रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Scroll to Top