![]()
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रविवार की दोपहर 40 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला का उसके बेटे से मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महक निवासी माजरी मोहल्ला के रूप में हुई। साल 2010 में महक ने नवीन कुमार के साथ लव-मैरिज की थी। नवीन प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने पति के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। बेटे ने की मोबाइल दिलाने की जिद शादी से नवीन कुमार के पास 12 साल का बेटा है। उसका बेटा अपनी मां महक से मोबाइल लेने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद नाराज होकर महक ने पहली मंजिल स्थित कमरे में खुद को बंद कर लिया। पति गया था बाजार इस दौरान उसका बेटा अपनी दादी के साथ उसके कमरे में बैठा रहा, जबकि उसका पति नवीन बाजार गया हुआ था। महक की सास ने उसे नीचे बुलाने के लिए कई बार आवाज लगाई, मगर महक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। उसने घबराकर बेटे नवीन को तुरंत फोन किया। पंखे पर लटका मिला शव नवीन तुरंत अपने घर पहुंचा और ऊपर कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। नवीन दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो महक का शव पंखे पर लटका हुआ था। वे उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महक को मृत घोषित कर दिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की थाना शाहाबाद के SHO जगदीश टामक ने बताया कि पति के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। उसी के आधार पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


