Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फतेहाबाद से दिल्ली के जंतर-मंतर रवाना हुए किसान:डल्लेवाल के नेतृत्व में महापंचायत में होंगे शामिल; MSP गारंटी कानून बनाने की मांग




संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) दिल्ली के जंतर मंतर पर एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत में भाग लेने फतेहाबाद से भी किसान रवाना हुए। भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह मल्लवाला के नेतृत्व में रतिया से काफी किसान दिल्ली गए। कुछ किसान स्पेशल बस लेकर गए तो कुछ ट्रेन के जरिए भी रवाना हुए। जरनैल सिंह मल्लवाला ने बताया कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर एक बार फिर से दिल्ली में किसान जंतर मंतर पर एकत्रित होंगे। यहां पर आज (सोमवार) को ही महापंचायत रखी गई ताकि केंद्र सरकार इसको लेकर कोई कानून बनाने को मजबूर हो। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से आएंगे किसान जरनैल सिंह ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों के किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे। इस महापंचायत की अध्यक्षता सीनियर किसान लीडर जगजीत सिंह डल्लेवाल करेंगे। महापंचायत में एमएसपी की गारंटी का कानून बनवाने को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान अग्निवीर योजना को लेकर भी बातचीत होगी। एमएसपी नहीं मिलने से किसान आत्महत्या को मजबूर जरनैल सिंह मल्लवाला ने कहा कि किसानों के हकों की लड़ाई एक दिन की नहीं है। इसको लगातार जारी रखना होगा। किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती है। इसलिए वे कर्जे में डूबे हुए हैं। कर्जा बढ़ने के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर होता है। अगर उसको फसल का उचित भाव मिल जाए तो किसान भी खुशहाल होगा।

Scroll to Top