Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुना में डूबते दोस्त को बचाया, खुद नहीं बच पाया:फरीदाबाद में बस कंडक्टर की दलदल में फंसकर मौत, अकेला रहता था




फरीदाबाद जिले के तिगांव थाना क्षेत्र के गांव मंझावली के पास सोमवार को यमुना नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 44 वर्षीय सतीश नामक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सतीश अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह दलदल में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। घटना से परिजनों सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है। ड्राइवर नहाने के लिए नदी में उतरा था जानकारी के अनुसार थाना तिगांव पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बदरपुर के सतीश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जेवर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सतीश जेबी नॉलेज पार्क कॉलेज की बस कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह अपने ड्राइवर साथी राहुल के साथ गांव मंझावली स्थित यमुना नदी के पास पहुंचा था। इस दौरान राहुल ने नहाने की इच्छा जताई और नदी में उतर गया। अचानक नदी में नहाते समय राहुल डूबने लगा। यह देखकर सतीश तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। गोताखोरों ने शव निकाला बाहर राहुल को तो सतीश ने बचा लिया, लेकिन खुद वह नदी के दलदल में फंस गया। साथी उसे बचाने का प्रयास करता रहा, मगर सतीश गहराई में चला गया और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना तिगांव थाना प्रभारी राजबीर कुमार ने बताया कि मृतक सतीश अविवाहित था। उसके माता-पिता और भाई पहले ही गुजर चुके हैं। उसका केवल एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी बहन और अन्य परिजनों को दे दी गई है। वहीं, राहुल बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में रहता है और हादसे के बाद सुरक्षित है।

Scroll to Top