![]()
हिसार जिले के बरवाला में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया है। शहर के वार्ड नम्बर 2 में एक पुराने मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय मकान में किराएदार अजय सोनी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे से कुछ ही मिनट पहले परिवार को छत से आवाज सुनाई दी, जिससे वे बाहर निकल आए और बड़ी दुर्घटना टल गई। खतरे का परिवार को हुआ आभास जानकारी के अनुसार अजय सोनी, उनकी पत्नी, माता गीना देवी और बेटी खुशी कमरे में सोए हुए थे। सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक छत से अजीब सी आवाज आने लगी। खतरे का आभास होते ही परिवार ने कमरे से बाहर निकलना शुरू किया। तभी अचानक पूरी छत गिर पड़ी। बाहर निकलते समय अजय सोनी की बेटी खुशी व स्वयं अजय सोनी पर मलबे का कुछ हिस्सा गिरने से दोनों को मामूली चोटें आईं। प्रशासन से निरीक्षण की मांग हादसे में घर में रखा घरेलू सामान मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और परिवार को बाहर निकालने में मदद की। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से बरसाती मौसम में जर्जर मकानों का तुरंत निरीक्षण कराने और ऐसे मकानों में रह रहे परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की मांग की है।


