Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में हिसार की महिला से रेप:सोशल मीडिया पर युवक से हुई दोस्ती, मिलने के बहाने ले गया होटल




पानीपत जिले के एक होटल में हिसार की महिला से रेप का मामला सामने आया है। जिसको लेकर महिला हिसार के थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं हिसार थाना पुलिस ने पानीपत पुलिस को जीरो एफआईआर भेज दी है और पानीपत पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दो साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी 13 साल पहले हिसार के युवक से शादी हुई थी। शादी से हमारे दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। महिला पिछले दो साल से अपनी बेटियों के साथ अपने पति से अलग रह रही है। दो साल पहले महिला की पानीपत जिले के गांव लील्या के युवक आशु लौच से सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हो गई थी। जिसके बाद दोनों आपस में फोन पर बातें करने लगे। रेप कर बनाई अश्लील वीडियो दोनों में कुछ समय बाद दोस्ती हो गई और युवक ने महिला से कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और महिला को मिलने के लिए पानीपत बुलाया। जिस पर 12 फरवरी 2024 को महिला आशु लौच से मिलने के लिए पानीपत आई। महिला ने बताया कि युवक उसे बातचीत करने के बहाने से असंध रोड स्थित पार्क वीन होटल में ले गया और मेरी मर्जी के खिलाफ दो बार रेप कर मेरी अश्लील वीडियो बना ली। धमकी देकर दोबारा बुलाया पानीपत वहीं जाते समय युवक ने महिला को धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को कुछ बताया, तो जान से मार दूंगा। उसके बाद भी युवक महिला के पास बार-बार फोन करता रहा और कहता था कि मेरे पास तेरी गलत वीडियो है। अगर तू मेरे से बात नहीं करेगी, तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा। युवक ने धमकी देकर अप्रैल 2024 में महिला को फिर से पानीपत बुलाया। महिला के पानीपत आने पर युवक ने कहा कि मैं तेरे से शादी करूंगा और मर्जी के खिलाफ रेप किया और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। मारपीट कर लाखों रूपए ऐंठे महिला ने बताया कि युवक ने उसे पानीपत की सरस्वती विहार कालोनी के मकान में रखा और मारपीट करता था। युवक ने जबरदस्ती महिला से लाखों रूपए भी लिए, जिनका रिकॉर्ड महिला के पास मौजूद है। वहीं 2025 में महिला वापस हिसार लौट गई। उसके बाद भी युवक आशु ब्लैकमेल करता रहा और पानीपत बुलाकर अलग-अलग होटलों में ले जाता रहा। मामले में शिकायत के आधार पर पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top