Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में इमाम की नाबालिग बहनें 11 दिन से लापता:मोबाइल लेकर रात को घर से निकली थीं, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया




यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र में नमाम की दो नाबालिग बहनें 11 दिनों से लापता हैं। परिजन लगातार बेटियों की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। काफी इंतजार के बाद परिजनों ने पुलिस शिकायत दी है, जिसपर कार्रवाई करते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। थाना छप्पर पुलिस को शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह करीब तीन साल से अपने परिवार सहित नजदीकी गांव में रह रही है। उसके पास तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लडका व दो लड़कियां है। उसका बडा लड़का मस्जिद मे इमाम है। रात 11 बजे घर से निकलीं, वापिस नहीं लौटीं उसकी छोटी दो लड़कियां जिनकी उम्र 17 व 16 साल है। दोनों लड़कियां भी मस्जिद मे ही रहती थीं। 16 अगस्त की रात को वह बस घर पर ही थे। उसी रात करीब 11 बजे दोनों बेटियां घर से बाहर निकलीं और वापिस नहीं लौटीं। काफी देर इंतजार के बाद उन्होंने आस पड़ोस के एरिया में तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उसकी छोटी बेटी के पास एक मोबाइल था, जोकि उसी दिन से स्विच ऑफ आ रहा है। मामले में जांच अधिकारी जुल्फकार अली ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही है।

Scroll to Top