Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में युवक से 5 लाख हड़पे:CISF में कोटे से नौकरी दिलाने का झांसा, धमकी देकर आरोपी फरार




पलवल जिले के बघौला गांव में सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित गौतम ने गदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अपने मामा को बताया आर्मी कमांडो जानकारी के अनुसार गौतम ने 2023 में बीएसएफ का फिजिकल टेस्ट पास किया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गौरव नामक व्यक्ति से हुई। गौरव ने दावा किया कि वह सीआईएसएफ में अधिकारी कोटे से नौकरी दिला सकता है। उसने अपने मामा के आर्मी कमांडो होने का हवाला दिया। फोन-पे के जरिए 2.23 लाख ट्रांसफर गौतम ने फोन पे के जरिए 2.23 लाख रुपए ट्रांसफर किए। शेष 2.77 लाख रुपए उसने अपने दादा परसराम के साथ जाकर नकद दिए। पैसे लेने के बाद गौरव ने वॉट्सऐप पर कुछ एडमिट कार्ड भेजे, जो जांच में फर्जी निकले। 6 फरवरी 2024 को जब गौतम ने पैसे वापस मांगे, तो गौरव ने उसे जान से मारने की धमकी दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गौतम और उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी। गौतम ने धमकी की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी है। गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top