Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेप मामले में बुड़िया के खिलाफ चार्जशीट पेश:1912 पेजों की रिपोर्ट कोर्ट में जमा, पुलिस का दावा- सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत




अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ हिसार कोर्ट में चार्जशीट जमा हो गई है। देवेंद्र बूड़िया पर उनके ही समाज की युवती के साथ रेप करने का आरोप है। पुलिस ने 1912 पेजों की चार्जशीट जमा करवाई है। चार्जशीट कॉपी वकील को भी दे दी गई है। पुलिस का दावा है कि देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बूड़िया केस में पुलिस ने गवाह भी बनाए हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ में जिस होटल में युवती से रेप हुआ वहां की भी सीसीटीवी रिपोर्ट है। इसके अलावा जयपुर के फ्लैट में घटना वाले दिन युवती के साथ-साथ बूड़िया भी मौजूद थे। इसके साक्ष्य भी चार्जशीट में लगाए गए हैं। इतना ही नहीं युवती और देवेंद्र बूड़िया के मोबाइल फोन का डेटा भी पुलिस के पास है। युवती ने जो बातें पुलिस को बताई थी उसी अनुसार पुलिस ने जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की थी। चार्जशीट जमा होने के बाद अब देवेंद्र बूड़िया पर ट्रायल चलेगा। 24 जनवरी को दर्ज हुआ था रेप केस
देवेंद्र बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था। राजस्थान के जोधपुर ने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि तब बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने कहा था कि बूड़िया ने जांच में सहयोग के लिए सरेंडर किया है। इसके बाद हरियाणा के हिसार लाते समय बूड़िया की रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी। देवेंद्र बूड़िया ने अग्रिम जमानत के लिए नीचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए मगर उनको राहत नहीं मिली। इससे पहले पुलिस बूड़िया के पीए कल्पेश से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। युवती की ओर से दर्ज FIR की 3 अहम बातें.. विदेश जाने के लिए मदद का भरोसा दिया: युवती ने 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में मेरे पिता ने ही मेरी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई थी। मुझे विदेश जाना था, इसलिए बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह पूरी मदद करेगा। कुछ दिन बाद मुझे चंडीगढ़ में आईलेट्स (IELTS) का कोर्स करने के लिए बुलाया गया। चंडीगढ़ और जयपुर में रेप किया: युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में मेरे साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अगस्त 2024 में जयपुर में अपने पीए के जरिए मुझे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और मेरे साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंध बताए ​​​​​​: युवती ने आरोप लगाया था कि बूड़िया ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह मुझे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने जयपुर में फिर मेरे साथ रेप किया। नवंबर 2024 में मैं आदमपुर लौट आई, लेकिन बूड़िया मुझे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। इसके बाद जनवरी 2025 में बूड़िया के खिलाफ आदमपुर थाने में IPC की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया।

Scroll to Top