![]()
फरीदाबाद पुलिस ने तमिलनाडु के कारोबारी और उसके साथी से जनरेटर दिखाने के बहाने लूटपाट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने एसीपी क्राइम वरुण दहिया के नेतृत्व में किया। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु निवासी कारोबारी प्रभु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक पर जनरेटर से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर उसने वॉट्सऐप चेट शुरू की और जनरेटर का सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे जनरेटर दिखाने के लिए तमिलनाडु से फरीदाबाद बुलाया। 25 अगस्त को कारोबारी अपने साथी के साथ फरीदाबाद पहुंचा। आरोपियों ने उन्हें बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और वहां से अपनी कार में बैठाकर मुंबई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे की ओर ले गए। रास्ते में आरोपियों ने कारोबारी और उसके साथी से नकदी और ज्वेलरी लूट ली। इतना ही नहीं, उन्होंने कारोबारी और उसके साथी के खाते से अपने खाते में 39 900 रुपए ट्रांसफर करा लिए। एक नूंह और दूसरा पलवल का रहने वाला घटना की शिकायत थाना सेक्टर-58 में दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने जांच शुरू की और कल शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिलाल (22 वर्ष) निवासी कंकरखेडी, नूंह, हाल निवासी सेक्टर-3, फरीदाबाद, तामिल (22 वर्ष) निवासी खंदावली, फरीदाबाद और मोहम्मद कैफ (22 वर्ष) निवासी उटावड़, पलवल के रुप में हुई है। वारदात का मास्टरमाइंड प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि तामिल का जीजा शकील इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने ही फेसबुक पर जनरेटर का विज्ञापन डाला था और कारोबारी से बातचीत कर फरीदाबाद बुलाया। इसके बाद शकील ने अपने साथियों बिलाल और मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।


