Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हांसी में 5.67 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार:पार्ट टाइम जॉब का झांसा, वॉट्सऐप पर भेजा लिंक; 4 साथी पकड़े जा चुके




हिसार के हांसी में गुरुवार को 5 लाख 67 हजार रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम हांसी की टीम ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजबीर निवासी बिहारीपुर, जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। मुख्य सिपाही सुरेश सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप शर्मा, निवासी गांव गढ़ी, तहसील हांसी ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि 4 जनवरी को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को सुनीता शर्मा और कंपनी का नाम ब्रांड मार्क एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड बताया। उसे पहले एक लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और विभिन्न होटलों की रेटिंग करने का काम दिया गया। हर रेटिंग पर 120 रुपए का लालच दिया गया और कुछ शुरुआती लेन-देन में 240-240 रुपए उसके खाते में डाले भी गए। इससे शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया गया। इस तरह कुल 5 लाख 67 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। 4 साथी पकड़े जा चुके
मामले में साइबर क्राइम थाना हांसी ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और अब तक चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच को आगे बढ़ाते हुए पांचवें आरोपी राजबीर को भी काबू किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी। हांसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और इस तरह के लालच से बचें। यदि कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल प्राप्त हो तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचित करें।

Scroll to Top