![]()
हरियाणा के रेवाड़ी में बैंक कर्मचारी से साइबर ठगों ने 5 लाख 2 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर रेवाड़ी के साइबर थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि जिस मैसेज शुरूआत हुई, वो नंबर बिहार के पल्लेदार का है। रेवाड़ी के गोकलगढ़ में बतौर किरायेदार रहने वाले बैंक कर्मचारी ने बताया कि वह मूल रूप से महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी क्षेत्र के कावी गांव का रहने वाला है। 9 अगस्त को उसके पास वॉटसऐप पर एक पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। उसने रिप्लाई किया तो उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद उसे कॉयन एक्सचेंज का टॉस्क दिया गया। शुरूआत में उससे 2 हजार हजार रुपए जमा करवाए गए। टॉस्क पूरा होने पर उसे 3 हजार रुपए वापस मिले। एक बार फंसा तो नहीं निकल सका टॉस्क पूरा होने पर मुनाफा देखकर उसके मन में लालच आ गया। मैंने 200, 1800, 12 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 28 हजार, 30 हजार, 22 हजार, 18 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 30 हजार, 60 हजार, 30 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे विड्रा करने चाहे तो मैं कर नहीं पाया। जिसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ। मेरे साथ 5 लाख 2 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। जांच में पल्लेदार निकला रेवाड़ी के बैंक कर्मचारी को वाॅटसऐप पर जिस नंबर से पहला मैसेज आया था। वो बिहार के सहरसा जिला निवासी रणबीर का है। रणबीर खुद पल्लेदारी करता है। उसे नहीं पता कि उसके फोन से कोई वॉटसऐप भी चल रहा है। इसी के नंबर से बैंक कर्मचारी को मैसेज आया, जिससे वह ठगी का शिकार बना। चल रही है जांच : SHO रेवाड़ी साइबर थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उन्हें होल्ड पर भी लगवाया गया है। लेकिन कुछ रकम ही फ्रिज हुई है। वे आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं।


