Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में पोस्टर लगाने वालों के काटे चालान:39 लोगों पर लगा 3.61 लाख का जुर्माना, चौक चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण




रोहतक में चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग चौक चौराहों पर अवैध होर्डिंग्स, फ्लैक्स या पोस्टर लगाकर गंदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। निगम की तरफ से ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया। नगर निगम द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के तहत शहर में सफाई कार्य व सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाए जा रहे है जैसे चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, चित्रकारिता का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग दीवारों, चौराहों, पुलों व मुख्य मार्गो को गंदा कर रहे हैं, जिससे शहर की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है। नगर निगम शहर में सफाई कार्य एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के प्रति काफी गंभीर है। नगर निगम ने लगाया 3.61 लाख का जुर्माना नगर निगम की तरफ से दीवारों को गंदा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो दिन में हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989, विज्ञापन नीति के तहत 39 लोगों का चालान करते हुए 3 लाख 61 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर जुर्माना न भरने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंदगी फैलाने वालों के काटे जाएंगे चालान नगर निगम कमिश्नर डा. आनंद कुमार ने तकनीकी शाखा को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए। नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीमें गंदगी फैलाने वालों अर्थात शहर को गंदा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति के चालान करेगी।

Scroll to Top