Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जींद में वकील-टाइपिस्टों को मिलेगी बैठने की जगह:तहसीलदार कार्यालय के पीछे की जमीन की चिह्नित, एसडीएम ने जारी किया लैटर




हरियाणा के जींद जिले में उचाना तहसील कार्यालय के पीछे की जमीन वकीलों, टाइपिस्टों, वसीका नवीस, स्टांप वेंटरों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे लेकर एसडीएम द्वारा पत्र जारी किया गया है। एसडीएम उचाना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि तहसील परिसर के पीछे खाली जगह पर सभी वकीलों, टाइपिस्टों, स्टाम्प वेंडरों वसीका नवीसों को खोखे – छप्पर रखने की अनुमति उपमंडल अधिकारी द्वारा दी जाएगी। इसे लेकर प्रारंभ में अनुमति प्राप्त करने के लिए एसडीएम उचाना के नाम एक प्रार्थना पत्र 30 सितंबर तक दिया जाना है। 2500 रुपए प्रति वर्ष की राशि निर्धारित एसडीएम उचाना से स्वीकृति लेने पर सरकारी हैड में पांच हजार रुपए की राशि जमा करवानी है। इसके बाद प्रतिवर्ष अगस्त महीने में 2500 रुपए देने होंगे। यदि वार्षिक राशि 2500 रुपए समय पर नहीं दिए गए तो 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा। यदि प्रतिवर्ष यह राशि भरने में तीन महीने की देरी की गई, तो उसकी एसडीएम परिसर में बैठने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी। उपमंडल परिसर में जो पहले से ही वकील, टाइपिस्ट, वसीका नवीस व स्टाम्प वेंडर बैठे हुए हैं, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। बाद में जगह बचती है तो बाकी को स्वीकृति देने बारे विचार किया जाएगा। फिलहाल एसडीएम ऑफिस के बाहर बैठ रहे वकील बता दें कि फिलहाल वकील, टाइपिस्ट, स्टांप वेंडर एसडीएम ऑफिस के सामने दूसरे गेट के दोनों तरफ बैठ रहे हैं। इस गेट को बंद किया गया है। फिलहाल एक गेट से ही एंट्री हो रही थी। तहसील के पीछे जगह मिलने के बाद वहां पर सभी खोखे-छप्पर शिफ्ट हो जाएंगे और जगह खुल जाएगी। इससे आम जन को भी फायदा होगा।

Scroll to Top