Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नारनौल में मंत्री गंगवा ने कहा भाजपा में जीरो टॉलरेंस:नहीं है किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार, पकड़े जाने पर होती सख्त कार्रवाई




हरियाणा के नारनौल में जनस्वास्थ्य एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि भाजपा की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। इसमें कहीं पर कोई भ्रष्टाचार नहीं है। यदि कोई भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो उस पर कड़ा संज्ञान लिया जाता है। वे आज यहां दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार में कहीं पर भी भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेती है। सेक्टर एक में जलभराव तथा सीवरेज जाम होने की समस्याओं के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि सेक्टर का काम एचएसवीपी देखता है। फिर भी कहीं कुछ गड़बड़ है तो उसको ठीक कराया जाएगा। हरियाणा सरकार राज्य में ढांचागत विकास को लगातार गति दे रही है। प्रदेश में सरकार ने इस वर्ष 6 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों की विशेष मरम्मत करने की मंजूरी दी है। बारिश रुकते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार ने पिछड़े समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सरकार ने बिना खर्ची बिना-पर्ची नौकरी दी है इससे युवाओं में भरोसा जगा है। मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, नीट, पीएचडी सहित आर्मी, पुलिस एवं सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, उन्हें स्मृति चिन्ह, बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत सिंह सरपंच बसई ने की। गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज का योगदान इतिहास से लेकर वर्तमान तक अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि समाज शिक्षा, संगठन और प्रगति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, जिला प्रमुख राकेश कुमार, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, रिटायर्ड आईएएस आर.एस. वर्मा, जिला प्रधान प्रजापति समाज जोगेन्द्र सिंह राजोरा, सांता कुमार आर्य, उमेद सिंह, सुनील वर्मा, नौरंग लाल, मास्टर ईश्वर सहित अनेक लोग थे।

Scroll to Top