Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में बाइक ट्रैक्टर के नीचे फंसी:दंपती और 3 बच्चे घायल, डबुआ की ओर बाइक पर जा रहे थे




फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में रविवार शाम 17 नंबर चुंगी के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती और उनके तीन बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे सभी पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दंपती अपने तीन बच्चों के साथ डबुआ की ओर बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रैक्टर, जिसके पीछे लंबा ट्राला जुड़ा था, अचानक अपनी दिशा बदल बैठा और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि परिवार सड़क पर गिर गया और बाइक ट्रैक्टर के इंजन के नीचे फंस गई। हादसे से जुड़ी 2 तस्वीरें.. ट्रैक्टर के नीचे फंसी बाइक
हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। ERV वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी पाई और मौके पर जाकर देखा कि ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा था और बाइक उसके नीचे फंसी हुई थी। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। डबुआ थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top