Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

ऑस्ट्रिया से डिपार्ट खालिस्तानी समर्थक हरदीप को भेजा जेल:पानीपत डीसी के आदेश पर कार्रवाई, एसीएस होम को भेजी रिपोर्ट




ऑस्ट्रिया से डिपार्ट कर भारत भेजे गए खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह को पानीपत पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन कर 13 दिन के लिए सिवाह स्थित जेल में भेज दिया है। हरदीप सिंह भारत में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का सक्रिय सदस्य रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत केंद्र और राज्य सरकार की सूचना पर जिला मजिस्ट्रेट डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए हरदीप को डिटेन कर जेल भेजने का आदेश दिया। 2009 से हत्या मामले में था बंद 28 अगस्त को हरदीप ऑस्ट्रिया से भारत डिपार्ट हुआ था। दरअसल, पानीपत की वधावा राम कॉलोनी के हरदीप सिंह पुत्र निशान सिंह वर्ष 2009 से ऑस्ट्रिया में एक हत्या के मामले में 17 साल से जेल में बंद था। वहां हरदीप सिंह केजेडएफ का सक्रिय सदस्य रहा है। पानीपत पुलिस ने किया डिटेन डीसी ने वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि साल 2009 में पंजाब में हुए दंगों के आधार पर पानीपत एसपी के पास इनपुट था। जिसको लेकर NSA के तहत कार्रवाई कर हरदीप को डिटेन किया गया है। डीसी ने कहा कि एसीएस होम के पास कंफर्मेशन के लिए ऑर्डर भेज दिए हैं। हरदीप पंजाब के दंगों में शामिल था जिला उपयुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से उन्हें इनपुट मिला था। जिसके बाद जैसे ही ऑस्ट्रिया से डिपार्ट होकर हरदीप दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उन्हें वहीं से डिटेन कर लिया था। जिला उपायुक्त ने बताया कि जो इनपुट हमारे पास आए थे, उसे हिसाब से हरदीप पंजाब में हुए दंगों में भी शामिल था।

Scroll to Top