Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में 2.5 करोड़ की ज्वेलरी धोखाधड़ी का आरोपी काबू:एसपी ने जांच अधिकारी को किया सम्मानित, दो मामलों में केस दर्ज




हिसार जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फतेहाबाद के सुनील कुमार उर्फ मनीष सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दो अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी के आरोप हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जेवर के साथ नकदी की भी हेराफेरी पहले मामले में मंडी आदमपुर की सुशीला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उनकी ज्वैलरी दुकान न्यू शांति ज्वेलर्स की जिम्मेदारी रिश्तेदार सुनील को सौंपी गई थी। आरोपी ने विश्वास का फायदा उठाते हुए करीब 2.5 करोड़ रुपए के सोने-चांदी और नकदी की हेराफेरी कर ली। झूठे वादे कर व्यक्ति से हड़पे 16.70 लाख वहीं दूसरे मामले में आदमपुर के तेलूराम ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सुनील और अंकित सोनी ने न्यू शांति ज्वेलर्स और श्री अर्जुन ज्वेलर्स के नाम पर उनसे 16.70 लाख रुपए लिए। आरोपियों ने झूठे वादे करके यह रकम हड़प ली। थाना आदमपुर में दोनों मामलों में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया। आर्थिक अपराध शाखा के उप-निरीक्षक राजबीर ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया। प्रत्येक जवान सुरक्षा के लिए समर्पित-एसपी इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी शशांक कुमार सावन ने उप-निरीक्षक राजबीर को प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य न केवल समाज में पुलिस की साख बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे बल के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। हिसार पुलिस का प्रत्येक जवान और अधिकारी जनता की सुरक्षा और न्याय की रक्षा के लिए समर्पित है।

Scroll to Top