Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नूंह में प्रमुख डाक्टर लापता:क्लिनिक के सामने रहने वाले दोस्त से हुआ विवाद, भाई ने जताई हत्या की आशंका




नूंह जिले के पुन्हाना शहर में एक निजी क्लिनिक चलाने वाले नामचीन डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। गुमशुदा डॉक्टर के छोटे भाई ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस दी जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुन्हाना शहर थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं डाक्टर के भाई देवेंद्र ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। 29 अगस्त को हुए थे गायब पुलिस को दी शिकायत में देवेन्द्र गोयल निवासी वार्ड नंबर 8 काशी चौक पुन्हाना ने बताया कि 59 वर्षीय डॉ विनोद गोयल ब्राह्मण मोहल्ले में अपने निजी मकान में रहते है तथा पंजाबी बारात घर के सोने गोयल नर्सिंग होम के नाम से अपना निजी क्लिनिक चलाते है। बीती 29 अगस्त की रात्रि को डॉ. विनोद गोयल रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। क्लिनिक के सामने रहने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप वहीं, सोशल मीडिया तेजी से डॉ. विनोद गोयल की हत्या की पोस्ट डाली जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है, उनके क्लिनिक के सामने रहने वाले उनके दोस्त ने ही उनकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि दोनों में लेनदेन को लेकर कोई विवाद हुआ ,जिसके बाद डॉक्टर की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने अभी इस तरह के किसी दावे पुष्टि नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जब डॉक्टर विनोद के साथी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच पुलिस को बता दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर लगातार डॉ. विनोद का फोटो लगाकर लोग उनकी हत्या पर दुःख जता रहे हैं। पुन्हाना शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक डॉक्टर का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है

Scroll to Top