Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जर में ACP रैंक पुलिस अधिकारियों ने खेला वॉलीबॉल मैच:डीसीपी भी रही मौजूद, भविष्य में बनेंगी जॉन वाइज टीमें, गावों के युवाओं के साथ होंगी प्रतियोगिताएं




झज्जर में आज पुलिस के जवानों के बीच एक वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्रेंडली मैच में ACP लेवल के अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं प्रतियोगिता का आगाज कर डीसीपी जसलीन कौर ने उद्घाटन किया। वहीं डीसीपी जसलीन कौर ने प्रतियोगिता के समय वहीं पर मौजूद रही। वहीं भविष्य में जॉन स्तर पर पुलिस की टीमें तैयार कराई जाएंगी। आज शनिवार को झज्जर पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों का वॉलीबॉल मैच के दौरान जसलीन कौर ने सभी वालीबाल टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिस के जवानों को शारीरिक तौर पर चुस्त दुरुस्त बनाना और उनमें टीम भावना को बढ़ावा देना है। ग्रामीण खिलाड़ियों के साथ होंगी प्रतियोगिताएं उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में पुलिस की जॉन वाइज टीमें भी बनाई जाएगी। जिन टीमों की प्रतियोगिता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ भी करवाई जाएगी ताकि युवाओं को खेल के महत्व और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। ऐसी प्रतियोगिताएं होने से पुलिस और आमजन के बीच भी तालमेल बढ़ेगा। ACP रैंक के अधिकारियों ने खेला मैच इस दौरान पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर की मुख्य उपस्थिति में, खेल जगत से संबंध रखने वाले एसीपी अखिल कुमार, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी अनिरुद्ध चौहान, एसीपी सुरेंद्र सिंह, पुलिस लाइन प्रबंध निरीक्षक विजेंद्र कुमार, केएमपी थाना प्रबंधक विकास कुमार, स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Scroll to Top