Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कुरुक्षेत्र में सरपंच के भतीजे की डूबने से मौत:गांव में तलाशते रहे परिजन; घर के पास गड्‌ढे में मिला, 8 महीने पहले शादी हुई




कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सरपंच के भतीजे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस गड्‌ढे में टांगरी नदी का पानी भरा हुआ था। युवक 24 घंटे से लापता था। देर शाम उसका शव बरामद हो गया है। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज पानी उतरने पर गड्‌ढे में उसकी चप्पल दिखाई दी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ अंकित राणा 27 निवासी गांव गोलपुरा के रूप में हुई है। अंकित खेती-बाड़ी करता था। अंकित की शादी को महज आठ महीने ही हुए थे। अंकित पैर फिसलने से गड्‌ढे में गिर गया था। पूरी रात तलाश करते रहे परिजन सरपंच प्रतिनिधि रामपाल राणा ने बताया कि अंकित उनके बड़े भाई ओमपाल का बेटा था। कल दोपहर करीब 12 बजे से अंकित अचानक लापता हो गया था। वे रातभर उसकी तलाश करते रहे, मगर उसका कुछ पता नहीं लग पाया। आज दोपहर करीब सवा 12 बजे उसका शव घर के पास बने गड्‌ढे से बरामद हुआ। चप्पल से लगा सुराग रामपाल राणा ने बताया कि उनके घर के पास एक बड़ा गड्ढा है। इसमें कल टांगरी नदी का पानी भरा हुआ था। कल अंकित गली से गुजर रहा था तो अचानक पैर फिसलने से उसमें मुंह के बल पानी में गिर गया, लेकिन उससे बाहर नहीं आया गया। आज गड्‌ढे से पानी उतरा तो अंकित की चप्पल नजर आई। पुलिस ने निकलवाया शव
उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से शव निकलवाया। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार और गांव में गम का माहौल है।

Scroll to Top