![]()
सिरसा के ऐलनाबाद में गांव पोहड़का के पास मंगलवार शाम को इनोवा, बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। स्कूटी सवार संतलाल को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को पहले उपमंडल नागरिक अस्पताल ऐलनाबाद पहुंचाया। गंभीर घायलों को बाद में सिविल अस्पताल सिरसा रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बाइक में आग लगी हादसा सुरेंद्र फिलिंग स्टेशन के पास हुआ। राजस्थान से आए तीन युवक बाइक (नंबर आरजे 13 एच 8193) पर सवार थे। पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे सड़क पर निकले, सिरसा की तरफ से आ रही इनोवा से उनकी टक्कर हो गई। इसी दौरान पोहड़का गांव के संतलाल बाना (46) भी अपनी ई-स्कूटी से वहां से गुजर रहे थे और वे भी हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


