Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जर में मंडी प्रधान को लेकर आढ़तियों में दो फाड़:पूर्व प्रधानों ने जताई चिंता, बोले कुछ लोगों ने चुना, एन प्रेजिडेंट के लिए दोबारा होगी बैठक




झज्जर में अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान पद को लेकर आढ़तियों में दो गुट बन गए हैं। दोनों की ओर से अपने अपने प्रधान बनाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं। एक गुट की ओर से तो मंडी का प्रधान विनोद पुनिया को चुन दिया गया लेकिन मंडी के 20 से अधिक आढ़ती इसके खिलाफ हैं और दोबारा बैठक कर प्रधान चुनने की बात कर रहे हैं। दरअसल पिछले दो साल से अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान के हरेंद्र सिलाना रहे हैं। जिसने आपस में आढ़तियों की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने अपने पद से 7 सितंबर को इस्तीफा दे दिया और बैठक के अध्यक्ष द्वारा नए प्रधान के लिए आगामी बैठक का समय दे दिया गया। अहलावत ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया था कि जब तक कोई सर्वसम्मति से प्रधान नहीं बनेगा तब तक कार्यवाहक प्रधान हरेंद्र सिलाना ही रहेगा। आढ़तियों ने चुने गए प्रधान को नकारा वहीं उन्होंने बताया कि पीछे से कुछ गिने चुने आढ़तियों ने बना किसी बैठक के विनोद पूनिया को मंडी एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त कर दिया। वहीं निवर्तमान प्रधान हरेंद्र सिलाना ने बताया कि मंडी के 22 आढ़ती बनाए गए प्रधान के विरोध में हैं जो कि अब नए सिरे से बैठक आयोजित कर प्रधान पद के लिए चुनाव किया जाएगा। चरण सिंह दलाल ने बताया कि मंडी में इस प्रकार के तनाव के कारण आपसी भाईचारा खराब हो रहा है हालांकि प्रधान बनाने को लेकर फिर से बैठक बुलाई जाएगी। बैठक कर होगा नए प्रधान का चुनाव मंडी का प्रधान एक साल के लिए चुना जाता है वहीं अगर काम अच्छा करता है तो प्रधान का कार्यकाल बढ़ा दिया जाता है और वही मंडी का प्रधान रहता है। मंडी में बुलाई गई प्रेस वार्ता में मंडी के 4 पूर्व प्रधान भी शामिल रहे और उन्होंने दूसरे पक्ष द्वारा बनाए गए प्रधान को नकार दिया और कहा कि मंडी में नए प्रधान के लिए बैठक कर चुनने का काम करेंगे।

Scroll to Top