Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

महम में महिला जनप्रतिनिधियों को SDM की चेतावनी:बोले- पति या अन्य के बजाय खुद करें प्रतिनिधित्व, यह गैरकानूनी




रोहतक जिले के महम के एसडीएम मुकुंद तंवर ने पंचायतीराज संस्थाओं में चुनी गई महिला प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला प्रतिनिधि अपने पद का प्रतिनिधित्व स्वयं करें। अपने पति या किसी अन्य से पद का इस्तेमाल न करवाएं। यह कार्य पूरे तरीके से गैरकानूनी इस दौरान एसडीएम ने बताया कि महम और लाखनमाजरा क्षेत्र में अक्सर देखा गया है कि नगर पालिका की चेयरमैन, पार्षद, महिला पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति चेयरमैन और जिला पार्षदों की जगह उनके पति या अन्य लोग प्रतिनिधित्व करते हैं। यह कार्य पूरी तरह से गैरकानूनी है। खुद करवाना होगा समस्या का समाधान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका महम में चुनी गई महिला चेयरपर्सन और पार्षद को अपने पद का प्रतिनिधित्व खुद करना होगा। साथ ही महम और लाखनमाजरा खंडों में चुनी गई महिला सरपंच और पंच को भी विभिन्न कार्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाना होगा।

Scroll to Top