![]()
कैथल के कलायत के सेना के नायक पंकज राणा का सड़क हादसे में घायल होने के बाद मंगलवार की रात पंचकूला के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। जिसके बाद बुधवार को की शम उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई रवि राणा ने उन्हें मुखाग्नि दी। जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को छुट्टी पर घर आए पंकज कैथल से कलायत लौटते समय गांव बात्ता के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत पंचकूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 9 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार शाम 5 बजे सैन्य वाहन से उनका पार्थिव शरीर कलायत पहुंचा। शाम 6:30 बजे रामबाग श्मशान घटा पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम अजय हुडा, नगर पालिका सचिव पवन शर्मा, थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा और सेना के अधिकारियों सहित कई संस्थाओं के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। 2015 में सेना में भर्ती हुए थे 2015 में सेना में भर्ती हुए पंकज अपने पीछे पत्नी और 3 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। डेढ़ साल पहले उनके छोटे भाई शालू की भी एक हादसे में मौत हो गई थी। पिता शमशेर सिंह राणा पहले से ही इस दुख में थे। पंकज की मौत से परिवार और पूरा गांव शोक में है। अंतिम संस्कार से जुड़ी तस्वीरें देखें…..


