Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी में 14 तक मौसम रहेगा साफ:पानी निकासी के कार्यों में आएगी तेजी, जलभराव से प्रभावित एरिया पर प्रशासन का फोकस




मौसम विभाग के अनुसार भिवानी में आगामी दिनों में बरसात नहीं होगी। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 सितंबर तक भिवानी में मौसम साफ रहेगा। जो लोगों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है। जिससे पानी निकासी के कार्य में भी तेजी आएगी। जिले के करीब 30 से अधिक गांवों में जलभराव है। जहां पर प्रशासन व आमजन के सहयोग से पानी निकासी का काम चल रहा है। अगर मौसम साफ रहता है तो पानी निकासी का कार्य जल्दी होगा। इसलिए सभी मौसम साफ रहने की उम्मीद लगा रहे हैं, ताकि गांवों में बने बाढ़ जैसे हालातों से कुछ राहत मिल सके। स्थिति यह बनी हैं कि जहां जलभराव है, वहां पर फसलें खराब हो चुकी हैं। वहीं किसानों को अगले सीजन की फसलें बिजाई ना होने का भी डर अभी से सताने लगा है। क्योंकि खेतों से पानी की निकासी नहीं हुई तो वे फसलों की बिजाई कैसे करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को भी किया अलर्ट
बरसात के कारण हुए जलभराव से फैलने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जलभराव वाले एरिया में जा रही हैं और बाढ़ के चलते होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए कदम उठा रही हैं। इसके अलावा जलभराव के कारण पशुओं में आने वाली बीमारियों को लेकर भी टीमें गांवों में जा रही हैं। इस दौरान मच्छर-मक्खी की वजह से काफी बीमारियों फैलती हैं। पशु चिकित्सकों के अनुसार साथ ही पशुओं में बुखार, ना चरने, दूध कम देने जैसी दिक्कत आ रही हैं। इसलिए पशुपालकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही पशु पालन विभाग द्वारा जलभराव वाले एरिया पर अधिक फोकस किया जा रहा है।

Scroll to Top