Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:कागज, रबर और प्लास्टिक का सामान जला, पास खड़े ट्रक बचाए




फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी विनायक गार्डन के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही गोदाम से तेज धुआं उठने लगा जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही सारन थाना प्रभारी रन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी रन सिंह ने बताया कि आग की सूचना थाने को गुरुवार रात करीब 8:20 बजे मिली थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुट चुकी थी। इसके बाद और गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में शामिल हो गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कबाड़ का काफी पुराना गोदाम था, जिसमें कागज के गत्ते, रबर और प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। इन ज्वलनशील सामानों की वजह से आग तेजी से फैल गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम के पास ही कई नए ट्रक खड़े थे, जिन्हें तुरंत वहां से हटवा दिया गया। यदि आग उन तक पहुंच जाती तो नुकसान कहीं अधिक हो सकता था। पुलिस और फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना मिलने और स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। देखें फोटो…

Scroll to Top