Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नूंह से 4 साइबर ठग अरेस्ट:फर्जी अकाउंट व सिम बरामद,गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार,पंजाब, पश्चिम बंगाल से शिकायतें दर्ज




नूंह साइबर थाना पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के खिलाफ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दो को पुराने मामलों में आरोपी बनाया गया है। इन अपराधियों ने फर्जी बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड क्यूआर कोड और सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की थी। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर टीम की लगातार निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई। आरोपियों से कई फर्जी एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन बरामद गिरफ्तार आरोपियों में फरमान खान पुत्र जावेद निवासी बुबलहेड़ी थाना पिनंगवा और वारिस पुत्र शौकत निवासी बिलावट पट्टी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका शामिल हैं। इनके पास से कई फर्जी एटीएम कार्ड्स पीएनबी, एसबीआई, एक्सिस बैंक), पासबुक और मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन के वॉयस नोट्स और स्क्रीनशॉट्स मिले। पुलिस ने इन्हें 11 सितंबर को आईएमटी रोजका मेव क्षेत्र से गिरफ्तार किया। फरमान से अतिरिक्त फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामदगी के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया है। जुनैद नटराज पेंसिल का फर्जी विज्ञापन दिखाकर करता था ठगी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जुनैद पुत्र उमरदीन निवासी लुहिंगा कला थाना पुन्हाना को पुराने केस नंबर 135 में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से फोन, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और फेक आईडी बनाने वाली ऐप्स मिलीं। जुनैद पर नटराज पेंसिल कंपनी के नाम पर फर्जी विज्ञापनों से ठगी का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ कई ऑनलाइन शिकायतें गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार आदि से ट्रेस की हैं। उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। चौथे आरोपी ने आधार कार्ड में फर्जी पता बदलकर खाते खोले चौथा आरोपी मुशर्रफ पुत्र इकबाल निवासी बिछोर थाना बिछोर है, जिसके खिलाफ नया केस नंबर 192 दर्ज किया गया। उसके पास से सैमसंग फोन, दो सिम और फोन-पे, पेटीएम ऐप्स में लिंक्ड फर्जी बैंक अकाउंट्स मिले। मुशर्रफ ने आधार कार्ड में फर्जी पता बदलकर सिम और अकाउंट्स खोले थे। उसके नंबरों पर पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने उससे अतिरिक्त फोन और सिम बरामद करने के लिए दो दिन का रिमांड मांगा है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आमजन से अपील की गई कि संदिग्ध कॉल्स या विज्ञापनों पर सतर्क रहें और तुरंत रिपोर्ट करें।

Scroll to Top