Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जार में महिला की गर्दन काटकर हत्या:बेटे के साथ रहती थी, पति की हो चुकी मौत, लहूलुहान हालत में मिला शव




झज्जर जिले के बेरी के पाना हिंदयान में बुजुर्ग महिला कृष्णा की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतका के छोटे बेटे पर लगा है। पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे की शिकायत पर छोटे बेटे के खिलाफ केस दार कर लिया है। महिला दो दिन से घर से बाहर नहीं आई थी। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद बेरी शहर थाना पुलिस, शहर चौकी पुलिस, सीआईए टीम व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। बुजुर्ग महिला की हत्या क्यों और किसने की है, इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटे के साथ रहती थी महिला पुलिस के अनुसार, पाना हिंदयान गांव बेरी निवासी कृष्णा (63) अपने बेटे कर्मबीर के साथ रहती थी। उसका बेटा कर्मबीर नशे का आदी था। लोगों ने बताया कि महिला कृष्णा हर रोज सुबह नजदीक बड़ा महादेव मंदिर में जाती थी और शाम को माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में जाती थी। पिछले 2 दिनों से वह मंदिर भी नहीं जा रही थी। आसपास दिखाई नहीं देने पर शुक्रवार को आसपास के लोगों ने देखा तो गली वाली गेट पर कुंडी लगी हुई थी और अंदर कमरों पर ताला लगा हुआ था। शुक्रवार को सुबह मकान के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल झज्जर पहुंचाया। शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। वीडियोग्राफी करवाते हुए कमरों के ताले खोले
पाना हिंदयान में घर से बदबू की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना और पुलिस चौकी से पहुंची टीम ने मकान के ताले खोलते हुए की वीडियोग्राफी करवाई गई। जब अंदर में देखा तो जमीन पर लहूलुहान अवस्था में बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ थी। महिला को पुलिस ने देखा तो गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया हुआ था। घर पर मां-बेटा रहते थे पुलिस के अनुसार, मृतक बुजुर्ग महिला के पति की करीब 30 साल पहले मौत हो चुकी है। घर पर फिलहाल छोटा बेटा कर्मबीर व उसकी मां रहती थी। महिला का बड़ा बेटा धर्मपाल जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में हैं। घटना की सूचना के बाद वह देर शाम बेरी पहुंचा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जब पुलिस को यह पता चला कि घर में मां-बेटा एक साथ रहते थे। बुजुर्ग महिला का बेटा बुधवार शाम को देखा गया था, लेकिन उसके बाद दिखाई नहीं दिया। उसके बाद पुलिस ने गली में आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सुराग लगने की उम्मीद है। बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि, पाना हिंदयान में घर से बदबू आने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। अंदर कमरे में देखा तो बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। मामले में परिजनों की तरफ से अब तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है। लिखित में शिकायत देने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी। शनिवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Scroll to Top